बेमेतरा

संयुक्त संचालक कृषि ने किया ओलावृष्टि क्षेत्र का निरीक्षण
14-Feb-2024 3:26 PM
संयुक्त संचालक कृषि  ने किया ओलावृष्टि  क्षेत्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 फरवरी।
बीते 12 तारीख़ को हुई ओला वृष्टि का आज संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग संभाग आरके राठौड़ ने जि़ले के विकासखंड साजा के थानखमरिया तहसील अंतर्गत ग्राम समुंदवारा, कुरुद् बम्हनी चिखली का फसल नुकसान का निरीक्षण किया। 

उन्होंने निर्धारित समय सीमा में कृषकों का आवेदन विभिन्न माध्यमो से बीमा कंपनी को इंटीमेट करने हेतु कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि  मोरध्वज डड़सेना को प्रभावित किसानों को आवेदन कर बीमा कंपनी को लाभ दिलाने कहा। 

सहायक संचालक कृषि हेमंत बघेल, सहायक संचालक कृषि जितेन्द्र ठाकुर, सहित बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि एवम कृषक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट