बेमेतरा

सुपारी देकर शिक्षक की हत्या, 5 बंदी
06-Feb-2024 2:17 PM
सुपारी देकर शिक्षक की हत्या, 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 फरवरी।
शिक्षक विजय वर्मा की हत्या के लिए ढाई लाख रुपए की सुपारी देने वाले युवक की छोटी बहन का पति निकला। पुलिस ने थोक मेडिकल कारोबारी ललित वर्मा समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर धारा 302 अ ,34 व 120 भादवी के तहत अपराध कायम किया गया है मामले का खुलासा एसपी भावना गुप्ता ने प्रेस वार्ता में किया।

बताना होगा कि शिक्षक विजय वर्मा की निर्ममता से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने साइबर टीम व सूत्रों के आधार पर विवेचना कर प्रकरण की गुत्थी सुलझाते हुई वारदात को रकम लेकर अंजाम देने वाले आरोपी सहित सुपारी देने वाले को भी पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण में विवेचना के दौरान परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं टेक्निकल टीम की मदद मिलने के बाद आरोपी ललित वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने हत्याकांड का खुलासा किया।

दो दिन पूर्व घर पहुँचकर किया था विवाद 
पुलिस के अनुसार मृतक विजय वर्मा की छोटी बहन की शादी ललित वर्मा लोलेसरा से हुई थी। शादी के बाद ललित वर्मा और उसकी पत्नी के मध्य पारिवारिक वाद-विवाद चल रहा था। इसी कारण मृतक की बहन ने पूर्व में थाना बेमेतरा में अपने पति ललित वर्मा के विरुद्ध शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ललित वर्मा अपने पारिवारिक कलह का कारण मृतक को समझता था। इसी के चलते मृतक और उसके बीच झगड़ा होता रहता था। घटना के दो दिन पूर्व भी ललित वर्मा व मृतक के बीच बहस हुई जिसमें ललित वर्मा ने मित्र को जान से मारने की धमकी दी थी।

गर्दन पर धारदार हथियार से हमले का मिला निशान
शिक्षक विजय वर्मा की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मर्ग पंजीबद व पंचनामा कराया गया। शार्ट पीएम में मृतक की मौत गर्दन में धारदार हथियार से कटने के कारण होने की जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को दी। प्रकरण की घटना स्थल जांच, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, गवाहों के कथन के बाद प्रथम दृष्टिया अज्ञात व्यक्तियों पर धारदार हथियार से मृतक विजय वर्मा की हत्या करने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 302 अ व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसमें विवेचना के दौरान धारा 120 भादवी को जोड़ा गया।

आरोपी ने दोस्त की ली मदद और दी सुपारी 
आरोपी ललित वर्मा ने परेशान होकर अपने दोस्त तुकाराम साहू से संपर्क कर विजय वर्मा की हत्या की योजना बनाई। तुकाराम ने विजय वर्मा की हत्या के लिए देवा नामक व्यक्ति से संपर्क किया, जिसे विजय वर्मा की हत्या की सुपारी दी गई। घटना में एक दिन पूर्व आरोपी देव ने अपने अन्य साथी सोमेश कोसरे व गुलशन के साथ बेमेतरा जाकर ललित वर्मा से संपर्क किया। उसने मृतक के आने-जाने के रास्ते के संबंध में तुकाराम के साथ मिलकर रेकी की। घटना वाले दिन आरोपी देव ने अपने अन्य साथियों सोमेश कोसरे व गुलशन के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से मृतक की हत्या कर दी। इसके बाद ललित वर्मा ने अपने दोस्त तुकाराम को मृतक विजय वर्मा की हत्या की एवज में ढाई लाख रुपए दिए। जिसके बाद उसने अपने साथी नागेश्वर के साथ आरोपियों से संपर्क कर उनको करीबन 2 लाख रुपए हत्या करने के लिए दिए।

मौत से पहले कुछ लिखने का किया था प्रयास 
प्रकरण का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि वारदात के दिन 3 फरवरी के दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि बसनी के पास एक व्यक्ति की दुर्घटना हुई है। जिसे 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। घायल विजय वर्मा के गर्दन पर धारदार वस्तु से काटने के निशान मिले थे। घटना स्थल पर मृतक के द्वारा कुछ लिखने का प्रयास किया गया था। मामला सडक़ दुर्घटना नहीं होने और संदिग्ध होने पर बेमेतरा स्टाफ को तत्काल प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की निर्देश दिए गए।

साइबर सेल व थाना ने टीम बनाई 
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भावना गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी पंकज पटेल एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह और साइबर से प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा साइबर सेल की टीम एवं थाना व चौकी स्टाफ को अज्ञात हत्यारे के पतासाजी की जिम्मेदारी सौंप गई। विवेचना में सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, हेमंत साहू, लोकेश सिंह, विनोद पात्रे, आरक्षक रामगोपाल निषाद, राहुल यादव, शिवकुमार सेन,  पंचराम घोरबंधे, इंद्रजीत पांडेय, नुरेश वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

मेडिकल कारोबारी समेत 5 गिरफ्तार 
एसपी भावना गुप्ता गुप्ता ने कहा कि शिक्षक विजय वर्मा की हत्या के मामले में सुपारी देने वाले मेडिकल कारोबारी ललित वर्मा (30), तुकाराम साहू (34), नागेश्वर रात्रे (24), गुलशन ध्रुव (27) व सोमेश कोसरे (24) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपि ने विजय वर्मा की हत्या के लिए ढाई लाख रुपए की सुपारी दी थी, जिसमें से 1.90 लाख जब्त किए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट