बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 फरवरी। नेशनल हाईवे में ग्राम बसनी में सडक़ पर लहूलुहान हालत मिले शिक्षक का उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक शिक्षा ग्राम जिला में सदस्य था, जो शनिवार को सुबह की पहली में ड्यूटी कर लौट रहा था। पुलिस मामले को लेकर स्पष्ट कुछ कहने से बच रही है। एसपी के अनुसार मामले में गंभीरता पूर्वक जांच किया जा रहा है। शनिवार को जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर नेशनल हाईवे में शिक्षक विजय वर्मा 35 साल वार्ड 21 बेमेतरा निवासी खून से लाजपत हालत मिला है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक केशव को पीएम के लिए मरच्यूरी रवाना किया गया। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना की जानकारी होने पर मृतक के सिरवाबांधा रोड स्थित आवास में लोग पहुंचने लगे। मृतक की पत्नी, पुत्र व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
विज्ञान का शिक्षक था विजय
मृतक पूर्व में ग्राम लोलेश्वर में पदस्थ था, जहां से प्रमोशन के बाद ग्राम जिया के स्कूल में पदस्थ हुआ। विज्ञान का शिक्षक होने की वजह से बच्चों को विज्ञान बारीकी से पढ़ाया करता था। बताया गया कि मृतक पढ़ाई में बेहतर विद्यार्थी रहा है। अपने परिवार के कर्ताधर्ता के तौर पर जिम्मेदार व्यक्ति था। शिक्षक विजय सुबह की पानी में स्कूल लगने पर ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी के बाद विजय अपने दो पहिया वाहन से बेमेतरा रवाना हुआ था। रवाना होने के कुछ समय बाद विजय गंभीर हालत में सडक़ पर मिला। वहीं कुछ दूर खेत के नीचे युवक का मोटरसाइकिल पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंचे लोगों के सामने ही इशारा कर कुछ बताने का प्रयास किया। प्रधान पाठक कार्तिक राम दिवाकर ने बताया कि शिक्षक 11.15 के बाद स्कूल से रवाना हो गया था।
घायल हालात में कागज पेन मांग रहा था
सोशल मीडिया में विजय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों से इशारा कर पेन-कागज मांगने और लिखने की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में लोगों ने युवक द्वारा मर्डर-मर्डर करना भी बताया गया है। पूरे वीडियो में सफेद व खाखी वर्दी में पुलिस के जवान भी मौजूद थे। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर भी घायल द्वारा कागज मांग कर कुछ लिख कर देने की बात भी कहीं जा रही है।
सीसीटीवी कैमरा खंगाला
घटना के बाद नेशनल हाईवे के दोनों छोर याने बेमेतरा को ओर आने व सिमगा को ओर जाने वाले मार्ग के करीब के आवास , कार्यालयों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर फुटेज जुटाया हैं। फिलहाल शिक्षक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है।
पीएम कर शव परिजनों को सौंपा
मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है।
17 दिन में दूसरा अनसुलझा प्रकरण
जिला में 17 दिन के दौरान मौत होने का दूसरा अनसुलझा मामला सामने आया है। इससे पूर्व बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम नेवनारा में 18 जनवरी को महिला की मौत के मामले को पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है। अब शिक्षक की मौत का नया मामला पुलिस के लिए उलझन भरा प्रकरण है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा
एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि विजय वर्मा मौत मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। मृतक के गले पर चोट के निशान है। पुलिस अभी जांच कर रही है। जांच में फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही हैं।


