बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 फरवरी। विगत दिनों जिले के युवाओं को जिला पुलिस बल एवं भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर की भर्ती होने के लिए बेमेतरा पुलिस की अभिनव पहल उड़ान के तहत फिजिकल एवं लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रक्षित केन्द्र बेमेतरा में किया गया है।
इसी क्रम में शनिवार को पुलिस लाईन (रक्षित केन्द्र बेमेतरा) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को भारतीय थल एवं वायु सेना में अग्निवीर भर्ती संबंधित सेवाओं के संबंध जानकारी देने के संबंध में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन (रक्षित केन्द्र बेमेतरा) में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सब मेजर एसएम सतीश थलसेना व भारतीय वायु सेना भोपाल रीजनल ऑफिस सार्जेंट डीएस मराठे, कार्पोरल यु संतोष, प्रमोद जैन जिला रोजगार अधिकारी उपस्थित थे।
एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को अग्निवीर भर्ती के तहत थलसेना व वायुसेना मे भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया और महत्वपूर्ण क्षमताओं, उपलब्धियों और राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही भूमिकाओं को सबके सामने रखा गया और युवाओं को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, छूट तथा मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया।
एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने युवाओं को कठिन परिस्थितियों से निकलने और अपनी मंजिल को पाने के टिप्स भी दिए और अपने अनुभव भी साक्षा किये।
इस अवसर पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, जिला रोजगार कार्यलय से महेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक खुबचंद बघेल, आरक्षक तारण घितोडे, पारसमणी साहू, महिला आरक्षक निकिता वैष्णव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।


