बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 फरवरी। सखी वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा केंद्र प्रभारी को ग्राम भिंभौरी के शिक्षक द्वारा फोन से सम्पर्क कर जानकारी दी कि एक 25-26 वर्षीय एक महिला भटक रही है। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना पश्चात् सखी से कार्यकर्ताओं द्वारा महिला को रेस्क्यू कर सखी आश्रय के लिए लाया गया जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मनोरोग चिकित्सक के पास इलाज करवाया गया उक्त महिला को सेंदरी मनोरोगी चिकित्सालय बिलासपुर भेजा गया।
रिपोर्ट के आधार पर सिटी कोतवाली बेमेतरा महिला आरक्षक की सहायता से पीडित महिला को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा के समक्ष प्रस्तुत कर रेफरल आदेश प्राप्ति के पश्चात महिला को उचित इलाज हेतु सेंदरी मनोरोगी चिकित्सालय बिलासपुर छोड़ा गया। उसी क्रम में 2 अन्य महिलाओं को 23 फरवरी 2023 एवं 6 जनवरी 2024, 01 फरवरी 2024 जो कि कोबिया और साजा एवं बेमेतरा में घुमते देखे जाने पर गांववालों के सूचना मिलने पर सखी कार्यकर्ताओं द्वारा रेस्क्यू कर सखी आश्रय दिया। इन सभी का जिला हॉस्पीटल में मनोरोग चिकित्सक के पास इलाज करवाया गया।
उक्त महिलाओं को सेंदरी मनोरोगी चिकित्सालय बिलासपुर भेजा दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर सिटी कोतवाली बेमेतरा महिला आरक्षक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की सहायता से पीडि़त महिलाओं को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा के समक्ष प्रस्तुत कर रेफरल आदेश प्राप्ति के पश्चात महिलाओं को उचित इलाज हेतु सखी कार्यकर्ताओं द्वारा सेंदरी मनोरोगी चिकित्सालय बिलासपुर छोड़ा गया।


