बेमेतरा

प्राथमिक शाला दर्राभाठा बंद मिला
01-Feb-2024 9:56 PM
प्राथमिक शाला दर्राभाठा बंद मिला

भटगांव, 1 फरवरी। बुधवार को संकुल केंद्र धारासिव अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा बंद पाया गया।

ज्ञात हो कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ में संकुल केंद्र धारासिव अंतर्गत  शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा में दो शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक रामकुमार पटेल, विमल कुमार देवांगन पदस्थ है एवं एक सफाई कर्मी पदस्थ है एवं दर्ज संख्या 42 है। बुधवार 31 जनवरी को 12.30 दोपहर को स्कूल बंद पाया गया। रामकुमार पटेल प्रभारी प्रधान पाठक ने बताया कि मंगलवार 30 जनवरी को शैक्षणिक भ्रमण के लिए  संबलपुर ओडिशा गए थे, इसलिए बुधवार को स्कूल बंद किए हैं।

 इस संबंध में संकुल समन्वयक मनोज कुमार कश्यप ने कहा कि स्कूल बंद होना घोर लापरवाही को दर्शाता है। वहीं सरपंच बरत राम यादव ने कहा कि स्कूल बंद करना गलत है, इस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।   विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संकुल समन्वयक से जानकारी मांगी जाएगी। वहीं इस संबंध में डीईओ से उनके मोबाईल नंबर पर फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।


अन्य पोस्ट