बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 जनवरी। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए मंगलवार को विजय बघेल सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बघेल ने जिले की जनता की भलाई और केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन और जिले के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। बघेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोडऩे पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसका लाभ पात्र कमजोर वर्ग तक पहुंचे। सब अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करने कहा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों योजनाओं की गतिविधियों की और प्रगति के बारे में बैठक के शुरूआत में सांसद विजय बघेल को अवगत कराया। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मंडावी ने जिला पंचायत के तहत किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। सांसद बघेल ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही मुक्तिधाम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने कहा। वहीं नलजल योजना की अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की एक निगरानी समिति बनाने के निर्देश दिये।
छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल ने नवीनीकृत राशनकार्ड समय सीमा में कार्य योजना बना कर बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने संचालित राशन दुकानों को भी राशन कार्ड नवीनीकरण का लक्ष्य निर्धारण करने कहा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यगण विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे। सांसद बघेल ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर दिया। केन्द्र की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। इसके साथ ही उन्होंने अपूर्ण कार्यों एवं लंबित भुगतान सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी ली।
जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड समेत कुल 41 योजनाओं का विकास समन्वय एवं मूल्यांकन का दायित्व जिला समिति (दिशा) को सौंपा गया है।
बैठक के अंत में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।


