बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जनवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मिडियम स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के टिप्स दिए।
इस दौरान एसपी व कलेक्टर अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षाओं से नहीं घबराना चाहिए बल्कि हिम्मत व साहस के साथ परीक्षा देने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
तैयारी डटकर करें, डर कर नहीं। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेकर कभी भी अपने अंदर के छात्र भावना को मरने नहीं देना चाहिए। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खुश रहना जरूरी है। साहू ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के सकारात्मक टिप्स देते हुए कहा कि विद्यार्थी एकाग्र होकर कठिन परिश्रम करते हैं तो जरूर उनको सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, हर्ष तिवारी, विकाश तम्बोली, नीतू कोठारी, रोशन दत्ता, मोंटी साहू, तुषार साहू, परमेश्वर साहू, फलेस मधुकर सहित छात्र-छात्राएं पालक एवं शिक्षक गण शामिल हुए।


