बेमेतरा

मालवाहक की चपेट में अधेड़ की मौत
30-Jan-2024 2:53 PM
मालवाहक की चपेट  में अधेड़ की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जनवरी।
नेशनल हाइवे ग्राम सौगोना में बाइक सवार अधेड़ की माल वाहक की चपेट में आने से मौत हो गई। 

मृतक उमेन्द्र पटेल (58) ग्राम सैगोना निवासी के शव का जिला अस्पताल में पीएम किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाइवे में ग्राम सैगोना में सेामवार को पेट्रोल पंप के पास दो पहिया वाहन चला रहा अधेड़ उपेन्द्र पटेल मालवाहक वाहन की चपेट में आ गया। बेमेतरा की ओर से आ रहे भारी वाहन के सामने पहिए की चपेट में आने के बाद मृतक के सिर व हाथ चक्के के नीचे आ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पीएम के लिए मरच्युरी रवाना किया गया। वहां शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया है। बेमेतरा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट