बेमेतरा
बेमेतरा, 29 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बेमेतरा ने स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत सीईओ लीना मांडवी ने सम्मानित किया। डॉ.दीपक शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ नेहा, शोभिका गजपाल, रमजान मुहम्मद, रेखा कविलास, गुरु प्रसाद देवांगन, आरती प्रभारी मैट्रन, एस के तिवारी, उपेंद्र सिंग सेंगर, जि़ले में 41 बार ब्लड डोनेट करने वाले गजाधर साहू, अंजू मार्कंडेय, मोहित कौशल, ओमप्रकाश कश्यप, विनोद बघेल, तेजराम साहू, आशीष दुबे , कविता ध्रुव, राजेश जायसवाल, अनिल, मकसुदन रजक, राधा, बबीता चंद्राकर, अनिल कुमार, रूखमणी, कुलेश्वर साहू, अजय कुमार लहरे, डॉ. लवकेश जोशी, विनोद तिवारी, ज्योति साहू , आशीष सोनी, रीना ठाकुर, प्रगति राजपूत, लवकुश पटेल, रतन कवरेती, भोज बाई नेताम, रूपेश्वरी निषाद, भूषण भारती, डोमन यादव, डॉ शरद कोहाडे, एल पी सिन्हा, संतोष साहू, डॉ स्वाति यदु, गोकर्ण साहू , गुलाबचंद साहू, हिना सिन्हा, केसर साहू, श्रद्धा ठाकुर, विजय कुमार साहू, ओमकार देवांगन, राजकमल ताम्रकार, ऐश्वर्या साहू, डॉ नेहा साहू को उनके कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ गणेश लाल टंडन, सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेंद्र ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


