बेमेतरा
अधजली लाश पहचानने वाले को मिलेंगे 10 हजार
22-Jan-2024 3:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जनवरी। बीते 18 जनवरी को चौकी कंडरका थाना बेरला अंतर्गत ग्राम नेवनारा के लोर नदी के पास रायपुर-बेरला मुख्य मार्ग से 50 मीटर दूर कच्ची सडक़ में एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिली। शव की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 20 से 35 वर्ष की लग रही है। मामले में हत्या का अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है। पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए आम लोगों से मदद मांगी है। एसपी ने कहा कि मृतका की पहचान करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उसे 10 हजार रूपए की इनामी राशि दी जाएगी। मृतका के बारे में कंट्रोल रूम बेमेतरा में 9479192013, चौकी कंडरका 9479191296, थाना बेरला 9479192039 व एसडीओपी बेरला को मोबाइल नंबर 9479191402 पर सूचना दी जा सकती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


