बेमेतरा

भक्त गुहा निषाद राज से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए-योगेश
19-Jan-2024 3:39 PM
भक्त गुहा निषाद राज से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमघट व बिरोदा में भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की सुख, समृद्ध की कामना किया।

इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए। आने वाले पीढिय़ों को उनके गौरव गाथा बताएं ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके। निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है जो समाज को सदैव मिलता रहेगा। समय के साथ निषाद समाज विकास की मुख्यधारा से जुडक़र आगे बढ़ रहा है। जब प्रभु श्रीराम को वनवास जाते समय गुहा निषाद राज ने उनकी अगवानी की और त्रिवेणी संगम पार करवाया।

इस अवसर पर अरुण नोरके, बोधिराम निषाद, लाला निषाद, दीनदयाल निषाद, नारायण निषाद, पंचूराम निषाद, मि_ू निषाद, रामस्वरूप, फागुराम, प्रेमलाल, जीवन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट