बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेवरी में आयोजित पांच दिवसीय श्रीअखण्ड नवधा रामायण में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रभु श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया।
इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा वर्ष का विषय है, इस पवित्र धरा के मानस मंच से अविरल ज्ञान की गंगा बह रही है। हम सभी को इस ज्ञानरूपी गंगा में डुबकी लगाना है। हम सभी भाग्यशाली है। जो आज इस भगवान श्री रामचन्द्र के अयोध्या नगरी जैसे मानस मंच से भगवान रामचन्द्र की कथा का रस पान कर रहे है। गावों में श्री अखंड नवधा रामायण भक्तिमय वातावरण में आयोजन किया जा है।
अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की आधार है। श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण पान से हमारा ये मानव जीवन चरितार्थ हो जाता है। प्रभु श्रीराम ने प्रेम दया व समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई व एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।
इस अवसर पर सरपंच पंचराम डोंडे,दौलत साहू, तानसेन साहू, डॉ. टोपसिह साहू, रामजी साहू, मोहन साहू, दामन साहू, जितेंद्र साहू, चम्मन गोश्वमी, नरेंद्र शुक्ला, खोमलाल साहू, धनीराम साहू, सुरज शुक्ला, लाल सिंह साहू, दिलेश्वर साहू, हेमकुमार साहू, छबीराम साहू टेलर, गिरधारी साहू, चेतन साहू, टीकाराम साहू पूर्व सरपंच, नेतराम साहू, कमलेश साहू मुक्तानंद साहू आदि उपस्थित थे।


