बेमेतरा

मारो नपं अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, राजनीतिक उथल-पुथल तेज
12-Jan-2024 2:33 PM
मारो नपं अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, राजनीतिक उथल-पुथल तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जनवरी।
मारो नगर पंचायत के एक दर्जन सदस्यों द्वारा 8 जनवरी को नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर  मिरी के खिलाफ कलेक्टर बेमेतरा को दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर कलेक्टर द्वारा सम्मेलन के लिए एसडीएम नवागढ़ को पीठासीन नियुक्त किए जाने के बाद 23 जनवरी को तिथि तय किए जाने की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

नगर पंचायत मारो के आम चुनाव में कांग्रेस के 9 पार्षद जीत कर आए थे। तत्कालीन विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस से बनाने में सफलता हासिल की थी। विधानसभा चुनाव के बाद सात जनवरी को मिरी का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ ठीक दूसरे दिन आठ जनवरी को एक दर्जन पार्षद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष के खिलाफ यह आवेदन दिए की वे जनहित के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं उनका व्यवहार पार्षदों से मधुर नही है नगर विकास बाधित है।

काम नहीं आई रणनीति 
नवागढ़ विधानसभा में विधानसभा चुनाव के बाद नगर पंचायत नवागढ़ में अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव आया और 27 दिसंबर को हुए अविश्वास के मतदान में घोष को केवल दो मत मिले विरोध में 12 मत पड़े एक पार्षद की अनुपस्थिति रही। 25 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल नवागढ़ में कांग्रेस समर्थित पार्षदों की बैठक लेकर गए और यह कहे सब ठीक है। शाम होते पार्षद गायब हो गए दो दिन बाद आठ पार्षद वाली कांग्रेस में अध्यक्ष को केवल दो मत मिले। मारो नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास की खबर 9 जनवरी को प्रकाशित होते ही जिला अध्यक्ष बंशी पटेल अपनी टीम सहित मारो पहुंचकर पार्षदों से रायशुमारी किए और कहे सब ठीक-ठाक है। इधर 11 जनवरी को अध्यक्ष ने पद त्याग दिया। नवागढ़ नगर पंचायत में आए अविश्वास से लेकर अब तक यही लग रहा है की कांग्रेस की रणनीति फैल है। इधर भाजपा को एक माह में दोनो नगर पंचायत मिलाकर एक दर्जन कांग्रेस पार्षदों का साथ मिल गया है।

आज कलेक्टर का बुलावा 
अध्यक्ष द्वारा गुरुवार  कलेक्टर को दिए गए त्यागपत्र की पुष्टि के लिए क्लेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को बुलाया गया है।

मैंने इस्तीफा दे दिया
अध्यक्ष नगर पंचायत मारो परमेश्वर गिरी ने कहा कि पार्षदों के आवेदन के बाद मैंने उनके भावनाओ को ध्यान में रखते हुए नगर विकास में सहयोग करने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
 


अन्य पोस्ट