बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी। आयुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर जिले के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार को हल्का पटवारी की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान उपार्जन केन्द्र नांदघाट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र में धान विक्रय करने आए किसानों से बातचीत की। केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा का भी जायजा लिया।
समिति प्रबंधक ने कमिश्नर को पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध होने व उपार्जित धान का उठाव समय पर होने की जानकारी दी। प्रबंधक ने बताया कि धान की नमी की जांच के बाद ही खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के संबंध में समिति प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कमिश्नर राठौर बेमेतरा, नवागढ़ व नांदघाट के दौर पर पहुंचे। उन्होंने धान खरीदी केंद्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांदघाट का भी दौरान किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। दवाइयों के स्टॉक की भी जानकारी ली। वहीं सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के भी निर्देश दिए।
कोई प्रशिक्षण में गया तो कोई छुट्टी में
आयुक्त राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदघाट का भी औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आरएचओ इंदिरा घृतलहरे उपस्थित मिलीं। स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 11 स्टाफ कार्यरत हैं, जिनमें से 2 स्टाफ अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से पदस्थ हैं। आरएचओ ने बताया कि प्रतिदिन ओपीडी में 40 से 50 मरीजों का उपचार किया जाता है। महीने में गर्भवती महिलाओं की 30 से 35 डिलीवरी स्वास्थ्य केन्द्र में की जाती है। कमिश्नर ने दवाई भंडार कक्ष का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि स्टाफ के कुछ कर्मी छुट्टी में हैं तो कुछ प्रशिक्षण प्राप्त करने गए हैं।
राजस्व प्रकरणों का जल्द निराकरण करने दिए निर्देश
कमिश्नर ने तहसील कार्यालय नांदघाट में समयसीमा के भीतर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किए जाने तथा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से समय सीमा में आवेदकों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। राठौर ने नवीन तहसील कार्यालय भवन के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार नवागढ़ को निर्देशित किया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित कार्य समय में पूरा करें।


