बेमेतरा

मालवाहक की चपेट में आए बाइक सवार की मौत
10-Jan-2024 4:17 PM
मालवाहक की चपेट में आए बाइक सवार की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी।
जिला मुख्यालय में बाइक सवार युवक का माल वाहक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक बेलगांव रायपुर निवासी कोमल उपाध्याय था। शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पंजाबी पारा के पास नेशनल हाइवे में माल वाहक वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान युवक बाइक सहित वाहन के पहले के पहिये नीचे दब गया था। गंभीर रूप से घायल युवक को लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में वाहन से रवाना किया गया। जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि की। सोमवार की रात युवक के शव को मरच्युरी में रखा था।

सी मार्ट का संचालन करता था युवक
मृतक कोमल उपध्याय (24) पिता श्रीधर उपाध्याय मूल तौर पर बेंलगांव जिला रायपुर का निवासी था, जो जिला मुख्यालय में संचालित सी मार्ट का संचालन करता था।

मृतक के फोन से ही दुर्घटना की मिली जानकारी
बेलगांव में रह रहे मृतक के परिवार वालों को उसके ही फोन पर हादसे की सूचना दी गई। इसके बाद मृतक का भाई सागर उपध्याय व परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। सागर की रिपोर्ट पर माल वाहक वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया था।

कमर व पैर में गंभीर चोट 
हादसे के दौरान माल वाहन वाहक के सामने पहिये के नीचे दो पहिया वाहन सहित फंसे घायल युवक कोमल को भारी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में युवक के कमर, पैर में गंभीर चोट पहुंचा थी। वहीं हादसे के बाद दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

नेशनल हाईवे में नहीं रुक रहे हादसे 
रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे में ग्राम उमरिया से लेकर बेमेतरा तक के 18 किमी की दूरी में बीते 11 दिन के दौरान अलग-अलग तीन सडक़ दुर्घटना में एक 14 वर्षीय बालक समेत तीन लोगों की मौत व एक बालक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। आज से पूर्व ग्राम कन्हेरा में सायकल सवार दो बालक को बिते 6 जनवरी की शाम अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था जिससे एक बालक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हुए थे। 31 दिसंबर को नेशनल हाइवे में ही ग्राम बेरा मोड़ के पास हुए सडक़ दुर्घटना में 24 साल के युवक की मौत हो गई थी। बताना होगा कि जिला मुख्यालय में निर्धारित समय तक माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके शहर के अंदर माल वाहक वाहन का गुजरना जारी है।
 


अन्य पोस्ट