बेमेतरा

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर योगेश तिवारी का एयरपोर्ट पर स्वागत
09-Jan-2024 2:34 PM
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर योगेश तिवारी का एयरपोर्ट पर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 जनवरी। सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी, अशोक चतुर्वेदी का राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद योगेश तिवारी का प्रथम रायपुर आगमन हुआ।

इस अवसर पर संगठन प्रभारी अशोक चतुर्वेदी भी उनके साथ मौजूद थे। एयरपोर्ट जय राम और सर्व हिन्दू सनातन समाज जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। समर्थकों ने भाजपा नेता योगेश तिवारी के सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए, गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

संगठन के विस्तार व हिंदू समाज को संगठित करने की मिली है जिम्मेदारी

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महराज का अभारी हूं, उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जवाबदारी सौंपी है। संगठन के विस्तार और सर्व हिन्दू समाज को संगठित करने की जिम्मेदारी मिली है, जो सौभाग्य की बात है। संगठन के विस्तार के लिए जल्द ही पूरे देश के सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर रवि गढ़पाले, सौरभ मिश्र, पीयूष शर्मा, अजय मिश्रा, हिमांशु सिंह, शुभम सिंह, निरंजय दुबे, गगन सिंह, समीर कौशल, पीयूष, शंकर्षण मिश्रा, निखिल जैन, राजेश मार्कण्डेय, विनय पटेल, शिवम दीवान, पीयूष राजपूत, मनोज पटेल, लखन चक्रधारी, नीलकंठ पटेल, मनोज सिन्हा, टोपेन्दर सोनवानी, जीवन गायकवाड, धर्मदास, केशलाल साहू, माधव साहू, ओम प्रकाश साहू, कोदू दास कुर्रे, टिकेश्वर साहू, यशवंत चौबे, वेद सिह, नरेश राय, बलराम बंजारे, श्याम झा, रवि दलई, प्रमोद तिवारी, हरीश तिवारी, संजय दुबे, भक्त साहू, यशवंत कौशले, हरीश धृतलहरे, अजय अवस्थी, मुन्ना साव, अजय तिवारी, मनीष तिवारी, पंकज शर्मा, सौरभ मिश्रा, अजय यादव समेत समर्थको ने स्वागत किया।


अन्य पोस्ट