बेमेतरा

समय पर काम पूरा नहीं, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
08-Jan-2024 4:14 PM
समय पर काम पूरा नहीं, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। 
कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा, निविदा आमंत्रण, नलजल योजना, नलकूप खनन कार्य के लिए निविदाकारो की पूर्व योग्यता (पीक्यू) में पात्रता, अपात्रता एवं न्यूनतम दरों की स्वीकृति व अनुमोदन पर चर्चा, उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य के लिए चयनित स्थल विवाद पर चर्चा आदि विषय सम्मलित थे। उन्होंने समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई।

कलेक्टर ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल कनेक्शन देने व जल प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अगर इसमें किसी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीेईओ लीना कमलेश मंडावी सहित जल जीवन मिशन के सभी सदस्य के साथ अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर शर्मा द्वारा अन्य विषय जैसे आईईसी द्वारा ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जाना, कार्य की स्वीकृति एवं प्राप्त आबंटन के विरूद्ध भुगतान पर चर्चा की गई। अधिकारी एवं कर्मचारियों को जमीनी स्तर पर जाकर संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग टंकी निर्माण स्थल विवाद को सुलझाने के लिए निर्देश दिए गए।

कलेक्टर शर्मा ने समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों में काफी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। मार्च 2024 तक सभी अधूरे कार्य क़ो शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी क़ो कार्यों की ग्रामवार समीक्षा करने क़ो कहा और जिले में नल-जल योजना की धीमी गति पर सभी एजेंसियों को तत्काल कार्य में गति लाते हुए सभी कार्य क़ो समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट