बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी। बीस जनवरी को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी को लेकर ग्राम खैरझिटी कला के प्राथमिक शाला में मॉक टेस्ट दूसरी बार लिया गया। इसमें कक्षा पांचवी के 44 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मॉक टेस्ट 2023-24 में साजा एवं बेमेतरा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित हुए। परीक्षा पश्चात परिणाम घोषित भी की गई। परीक्षा में 80 प्रश्न रहा जिसमें कुल 100 अंक निर्धारित किया गया था। टेस्ट परीक्षा में प्रथम स्थान आशुतोष वैष्णव 87.50 प्रतिशत एवं द्वितीय स्थान यशस्वी वर्मा 78.15 प्रतिशत प्राप्त किया। परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधान पाठक रामकुमार वैष्णव द्वारा पेन देकर पुरस्कृत किया। बच्चों को और कठिन परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करने की बात कही एवं उनका उत्साह वर्धन किया। मॉक टेस्ट के आयोजन में साजा बीआरसी बीडी बघेल, संकुल समन्वयक खैरझिटीकला आनंद ताम्रकार, प्रधान पाठक रामकुमार वैष्णव, राजूलाल पटेल, कुलेश्वर पटेल, देवचरण साहू, दुर्गेश श्रीवास, अगमदास मार्कंडेय, डाकवर पटेल, भागवत पटेल एवं पालक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


