बेमेतरा

नवोदय विद्यालय में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए 10 हजार से अधिक आवेदन
07-Jan-2024 4:15 PM
नवोदय विद्यालय में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए 10 हजार से अधिक आवेदन

बेमेतरा, 7 जनवरी।  शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए कक्षा 6 में पंजीकृत अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइड से डाउनलोड कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

80 सीटों पर प्रवेश के लिए जनपद के चार खण्डों बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला में कुल 10123 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। जो कि 37 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

प्रवेश पत्र खंड शिक्षा अधिकारी  से प्राप्त करेंगे परीक्षार्थी

अभ्यर्थी खंडवार अपना प्रवेश पत्र कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी से भी प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र में जिस भाषा का चयन किया है। उसी भाषा में परीक्षा प्रश्न पत्र दिया जाएगा। उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा। यदि किसी अभ्यर्थी की जन्म तिथि, लिंग या वर्ग में कोई परिवर्तन है तो वह प्रामाणिक दस्तावेजों सहित व्यक्तिगत रूप से प्राचार्या, जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के कार्यालय से संपर्क करे। विस्तृत जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9528729542 पर संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट