बेमेतरा
कांग्रेस के 16 व भाजपा के 5 ने दिया आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जनवरी। सत्ता व सरकार बदलने के बाद नगरी निकाय, जनपद पंचायत व जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का दौर शुरू हो गया। इसी कड़ी में बेमेतरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। गौरतलब हो कि कांग्रेस की सरकार में भी एक बार बेमेतरा जनपद अध्यक्ष कुमारी जायसवाल व उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा के खिलाफ अविश्वास था लाया गया था, जिसमें वोटिंग के बाद कुमारी जायसवाल को अपना पद छोडऩा पड़ा और रेवती हीरेंद्र साहू को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा के खिलाफ लाया गया विश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हुआ और वह अपना पद बचाने में सफल रहे।
आवेदन में कांग्रेस व भाजपा समर्थित सदस्य के हस्ताक्षर
अब सरकार बदलने के बाद फिर से अध्यक्ष हुआ उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस व भाजपा समवर्ती सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। उल्लेखनीय है कि बेमेतरा जनपद में कुल 23 जनपद क्षेत्र है। इसमें से 16 जनपद क्षेत्र नवागढ़ विधानसभा एवं 7 जनपद क्षेत्र बेमेतरा विधानसभा से में आते हैं। ऐसी स्थिति में बेमेतरा जनपद अध्यक्ष पहली बार कुमारी जायसवाल वह अविश्वास प्रस्ताव के बाद रेवती हीरेन्द्र साहू को बनाया गया। दोनों अध्यक्ष नवागढ़ विधानसभा से आते हैं। ऐसी स्थिति में वर्तमान में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर नवागढ़ विधानसभा के जनपद सदस्य का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।
अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज है सभी सदस्य
जनपद पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में ले गए अविश्वास प्रस्ताव में 20 जनपद सदस्य ने हस्ताक्षर किए थे। वहीं वर्तमान में ले गए अविश्वास प्रस्ताव में 21 जनपद सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें 5 जनपद सदस्य भारतीय जनता पार्टी व 16 जनपद सदस्य कांग्रेस से हैं। स्पष्ट है कि कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य अध्यक्ष की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नहीं है, इसलिए अध्यक्ष को हटाना चाहते हैं।
दो निकायों के बाद अब बेमेतरा में खलबली
सरकार बदलने के बाद बेमेतरा जिले के नगरी निकाय नवागढ़ व थान खम्मरिया में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। नवागढ़ नगरी निकाय में वोटिंग के बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें अध्यक्ष तिलक घोष को अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ी। वही थान खम्मरिया अध्यक्ष ने विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जहां न्यायालय से उसे स्टे मिल गया।
जनपद सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष जाकर दिया आवेदन -
जनपद सदस्य अनिल कुमार यदु मटका , द्वारिका तिवारी पाण्डरभट्टा , हरेंद्र वैष्णव खम्मरिया ,पुरुषोत्तम लाला भारती बोरिया, भोजराज कुर्रे सुखाताल , अर्पित गुप्ता दाढ़ी, रामअवतार निषाद छीरहा, सबिया मोनू पाल बाबा मोहतरा, रूपा टंडन बिलाई, सुकून चंद्राकर जाता, राजेश साहू मुलमुला, करुणा महानंद यादव बीजाभाठ, कुमारी जायसवाल कठौतिया, रीना वर्मा हथमुड़ी, लक्ष्मीन नेताम झालम , संतोषी साहू भैंसा, पूर्णिमा चंद्राकर बंसापुर ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर की आवेदन पर हस्ताक्षर किए।
कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदस्यों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। सम्मेलन को लेकर अभी तारीख तय नही है। तारीख तय होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई की जाएगी।


