बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जनवरी। बिरोगा में आयोजित पूज्य गुरु बाबा घासीदास के 267वीं जयंती के अवसर पर पर पंथी प्रतियोगिता में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्यअतिथी के रुप पहुँचे और इस अवसर पर किसान नेता ने कहाँ प्ररम पुज्य बाबा की जंयती पर जगह जगह समाज के भाई बहनों द्वारा पंथी दिखाई जाती है वो सिफऱ् पंथी ही नहीं।
पंथी के माध्यम से प्रम पूज्य बाबा गुरू घासीदास बाबा की संदेशों को आम जन तक पहुँचाने का सबसे अच्छा माध्यम आज के ईस युग में आम जन मानस को बाबा के विचारों से अवगत कराने का सब से अच्छा माध्यम है। इस अवसर पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई और पंथी प्रतियोगिता हमेशा आयोजित होना चाहिए ऐसे प्रतियोगिता से युवाओं में परम पूज्य बाबा के संदेश को समझने और जाने का अवसर मिलेगा ऐसे आयोजन के लिये सभी आयोजन समिति के सदस्यों को बहुत बहुत बधाई।
आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर गांव में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोग बढ़ चढक़र शामिल हुए। वही जगह-जगह समाज के लोगों की ओर से स्वल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि गुरु के संदेश आज के संदर्भ में ज्यादा प्रासंगिक है । बाबा ने उस समय के समाज में प्रचलित ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया। मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया।
बाबा की यही भावना को बाबा साहेब अम्बेडकर ने हमारे संविधान की प्रस्तावना में भी शामिल किया है। आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है।
इस अवसर पर सरपंच सालनी अरुण नोरके,किशुनलाल साहू, उदय साहू, दुकालू नोरके, मूलचंद बंजारे, सुखचंद टंडन, रूपराम गेंडरे, जालम बंजारे, ईश्वर नोरके, अमृत नोरके, लाला निषाद , दुकलहा बारले, भागवत नोरके।मे रवि गडपाले, सौरभ मिश्रा, नीलकंठ पटेल, पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा, नेरेश बलराम बंजारे, यशवंत आदि उपस्थित रहे।


