बेमेतरा

5 चिकन दुकानों को बंद करने नोटिस
02-Jan-2024 3:33 PM
5 चिकन दुकानों को बंद करने नोटिस

संचालकों ने आत्मदाह की दी चेतावनी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जनवरी।
नगर पंचायत देवकर में संचालित पांच मटन-मुर्गा दुकान संचालकों को नगर पंचायत सीएमओ ने नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर बंद करने का निर्देश दिया है। इस पर संचालकों ने आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए सवाल किया है कि आखिर हम कहां दुकान संचालित करें। शहर में दूसरे कब्जेधारियों को बख्शा जा रहा है। वहीं मटन-मुर्गा दुकान के संचालकों को प्रताडि़त किया जा रहा है।

नगर के पांच चिकन दुकान संचालक नगर पंचायत परिसर देवकर पहुंचे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी राधाचरण तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दुकान संचालकों ने कहा कि पूर्व परिषद व पीआईसी की बैठक में दुकान व्यवस्थापन के लिए डेहरी रोड पर स्थल चयन किया गया था। वहां पर दुकान व्यवस्थापन कराया जाए। जामगांव मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड परिसर एवं जामगांव रोड के दोनों तरफ अवैध कब्जों की बाढ़ आ गई है। उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। गरीब लोगों की दुकान को हटाने की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में पूरी तरह से अतिक्रमण है, बावजूद पांच लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। राधेश्याम ढीमर, दुर्गेश सिन्हा, कुंवर लाल ढीमर, बाबूलाल ढीमर, राजकुमार ढीमर मुर्गा-मटन संचालकों ने कहा कि पूरे नगर का अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा और हम लोगों को ही हटाया गया तो आत्मदाह की चेतावनी के साथ चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वासराव मस्के ने कहा कि इस संबंध में नगर पंचायत के सीएमओ व राजस्व अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई के दिशा निर्देश देता हूं।
 


अन्य पोस्ट