बेमेतरा

15 साल से पेयजल संकट व निकासी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी
02-Jan-2024 3:31 PM
15 साल से पेयजल संकट व निकासी  की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जनवरी।
वार्ड 16 आवास कॉलोनी के लोग 15 साल से पेयजल संकट व निकासी की समस्या का सामना कर रहे हैं। वार्ड की महिलाओं ने अटल आवास कॉलोनी की उपेक्षा करने की बात कही है। जानकारी हो की आवास विहीन परिवार के लिए 15 साल पूर्व हाउसिंग बोर्ड ने वार्ड 16 में भैरवबाबा मंदिर के करीब 30 आवास बनाकर हितग्राहियों को आवंटित किया था। हाउसिंग बोर्ड द्वारा तब भी कॉलोनी वासियों के लिए जरूरी पेयजल व निकासी को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं किया था। कॉलोनी के एक छोर पर स्कूल और दूसरे छोर पर समिति का गोदाम है। दोनों छोर पर दीगर विभाग का आधिपत्य व निर्माण होने की वजह से कॉलोनीवासियों का एक रास्ता बंद हो गया है। वही निकासी व पानी की भी समस्या व्याप्त है।

दूसरे कालोनी से लाते हैं पानी 
कॉलोनीवाशी महिला संतोषी सेन ने जानकारी दी कि वे दूसरे कॉलोनी में बने पानी टंकी से पानी लाती है। विजयलक्ष्मी, चंद्रकला साहू, नीतू राजपूत व अन्य महिलाओं ने बताया कि हम कई साल से यहां पर दोनों मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर पालिका के जिम्मेदारों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष बात रख चुके हैं। मांग रखने के बाद आज तक निराकरण नहीं किया गया है।

खनन के लिए अगरबत्ती जलाया,पूजा किए पर पलट कर नहीं देखा
कालोनी के रहवासियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय आचार संहिता लगने के पूर्व कॉलोनी में सरकारी मद से बोर खनन के लिए अगरबत्ती जलाने के लिए जनप्रतिनिधि पहुँचे थे तब आनन-फानन में बोर खनन किया गया था। चुनाव निपटने के बाद आज तक बोर खनन में लगे केसिंग पर पावर पंप नहीं लगाया गया है। पावर पंप नहीं लगाए जाने से उसकी समस्या आज भी पूर्ववत है।

नए बन रहे नाली से जोड़ा जा सकता था 
इस वार्ड से लगे वार्ड 15 में लाखों की लागत से नाली का निर्माण किया जा रहा है। जनहित व कालोनीवासियों की समस्याओं को देखते हुए एक नाली का निर्माण कर बड़े नाली से जोड़ा जा सकता था, पर इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। जानकारों ने बताया कि दो वार्ड की सरहद होने की वजह से इस कॉलोनी में नाली नहीं बन पाया है। जबकि शहर के अलग-अलग वार्ड में बीते 15 साल में करोड़ों का बजट खपाया जा चुका है। कॉलोनी में रहने वाले 30 परिवार के लोग डेढ़ दशक से इस विकट समस्या का सामना कर रहे हैं।

इस संबंध में वार्ड 16 पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत ने बताया कि अटल आवास कॉलोनी में ब्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए कई बार नगर पालिका को अवगत कराया गया है।


अन्य पोस्ट