बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 दिसंबर। देवकर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के पुराने मामलों में पुलिस आरोपी तक पहुंचने में असफ ल रही है। अब एक बार फिर चोरों ने नगर के दुकानों में चोरी की नियत से अपने कारनामों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। 48 घंटे के दौरान चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ा है। हालांकि आसपास के लोगों की सर्तकता से आरोपी चोरी करने में सफ ल नहीं हो पाए।
जानकारी होगी देवकर में सोमवार और मंगलवार की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दो मोबाइल दुकान और एक पान दुकान का ताला तोड़ दिया, पर चोरी करने में असफल रहे। बीते 48 घंटे के दौरान सोमवार बीती रात सघन बस्ती के बीच स्थित पटेल मोबाइल शॉप में दुकान के शटर का ताला तोड़ा गया पर शटर में लगे सेंटर लॉक के नहीं खुलने के चलते आरोपी चोरी करने में असफल रहे।
वहीं मंगलवार की रात बस स्टैंड के सामने परपोड़ी रोड में स्थित मनी साहू पान ठेला और नवकेसा चौक में स्थित मनीष मोबाइल अड्डा पर चोरों ने धावा बोला पर दुकान मालिक के जाग जाने के चलते चोर बिना चोरी किए नौ दो ग्यारह हो गए। लगातार दो दिन तक चोरों के शहर में घूमने की वजह से लोग असंकित रहने लगे हैं।
बर्बाद हो गया सबकुछ
देवकर चौकी क्षेत्र में चोरी के पुराने मामलों के आरोपी अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। नगर में मई के बाद से हुई चोरियों के अलग-अलग चोरी के 6 प्रकरण में आरोपियों ने 8 लाख की चोरी की है। वहीं एक तरफ चोर चोरी कर लखपति बन गए हैं, तो दूसरी तरफ लोग बर्बाद हो रहे हैं। नगर में 7 माह पूर्व में हुई चोरी का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सभी प्रकरण थाने में दर्ज हैं। जिसमें बीते 15 में को देवकर में संचालित शराब दुकान से लगभग 2 लाख रुपए के मदीना की चोरी, 17 जून को देवकर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर 93 हजार रुपए के राशन की चोरी, 3 जुलाई को वार्ड नंबर 13 निवासी बसंत यादव के सूने मकान से 2 लाख 60 रुपए के आसपास सोने-चांदी एवं नकदी की चोरी, 6 अगस्त के दरमियानी रात देवकर के वार्ड नंबर 14 निवासी नाजार बेग के सुने मकान में सोने-चांदी के जेवराज सहित ढाई लाख रुपए नगद की चोरी की गई थी, जिसमें आरोपी पकड़ से बाहर है।
6 स्टाफ के भरोसे चौकी का चल रहा है काम
बताना होगा कि नगर पंचायत व तहसील मुख्यालय होने के बाद भी देवकर चौकी में सेटअप की अपेक्षा कार्यरत पुलिस बल की बात तो दूर केवल 3 जवान ही कार्यरत हैं। तैनात जवानों पर ही गांव व शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। देवकर पुलिस चौकी में एक प्रभारी, एक सहायक उप निरीक्षक, तीन हवलदार और 15 सिपाहियों की तैनाती का सेटअप है, जिसमें से सिर्फ एक प्रभारी, एक सहायक उप निरीक्षक, एक हवलदार और तीन सिपाही मौजूद हैं। कुल मिलाकर 22 गांव की सुरक्षा चौकी प्रभारी सहित 6 स्टाफ के ऊपर निर्भर है। नगर पंचायत के चौक चौराहे में अब तक सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगाया गया है। पूर्व पार्षद राधे ढीमर ने कहा कि नगर की सुरक्षा के लिए कैमरा लगाया जाना जरूरी हो गया है। यह नागरिकों की पुरानी मांग है।
सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का काम शुरू
रात में ही मामले की सूचना देवकर पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस चौकी स्टाफ ने चोरों की खोजबीन शुरू की पर अज्ञात चोर वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह धुव ने सुबह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया पर फुटेज नहीं मिलने के चलते पुलिस के हाथ खाली रहे। घटना के बाद संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
चोरी की घटना के बाद सुबह देवकर पुलिस चौकी प्रभारी सहित स्टाफ ने संदिग्ध व्यक्तियों की कुंडली खंगालनी शुरू की, जिसमें स्थानीय पत्रकार द्वारा सूचना दी गई की दुर्ग रोड में गब्दी नाले के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली। संदेही से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम जितेंद्र गुप्ता बताते हुए इंदौर का रहवासी बताया। बैग की तलाशी पर पुलिस को खाने-पीने का सामान के अलावा बर्तन मिले।
थाना प्रभारी साजा मुकेश यादव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पहल की जाएगी।


