बेमेतरा

मुक्तिधाम में अस्थियों को फेंका,परिजन खफा
28-Dec-2023 3:55 PM
मुक्तिधाम में अस्थियों को फेंका,परिजन खफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 दिसंबर।
शहर के पिकरी मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के बाद अज्ञात तत्वों ने अस्थियों को नुकसान पहुंचाया है। परिजनों ने मुक्तिधाम की सुरक्षा व निगरानी पर सवाल उठाए हैं। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। 

शहर के ब्राह्मण पारा निवासी चंद्रिका प्रसाद दुबे का विगत शनिवार को निधन होने के बाद रविवार को पिकरी मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया गया। परिवार के सदस्य मंगलवार को अस्थि संचय के लिए जब मुक्तिधाम पहुंचे तब मौके पर मृतक की अस्थियों को अज्ञात तत्वों ने नुकसान पहुंचाते हुए हटा दिया। मुक्तिधाम में चौकीदारी करने वाले युवक ने अपनी जिम्मेदारी नहीं होने की बात परिजनों को कही।

हरकत की जानकारी नगर पालिका सीएमओ को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ ने परिजनों से जानकारी ली। मौके से हटाए गए अस्थियों को मुक्तिधाम में ही तालाश किया गया, तब दूसरी तरफ एक टोकरी में अस्थियां मिलीं। मृतक के पुत्र मनोज दुबे ने बताया कि सोमवार की शाम 7 बजे के करीब मुक्तिधाम पहुंचे तब सब कुछ ठीक था। बाद में आए तो अस्थियों को नुकसान पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना अक्षम्य है। वो पुलिस से शिकायत करेंगे व इसके लिए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करेंगे। सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मुक्तिधाम में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए सीसीटीवी केैमरा लगाया जाएगा।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना 
पार्षद राजू साहू ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है, जिसमें पुलिस द्वारा रात में कुछ लोगों को पकड़ा गया था। बताना होगा कि पहले हुई घटना के बाद भी मुक्तिधाम में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगाया गया। घटना के बाद मुक्तिधाम के मुख्यद्वार पर ताला नजर नहीं आया।
 


अन्य पोस्ट