बेमेतरा

भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव आशीष जोशी
25-Dec-2023 4:01 PM
भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव आशीष जोशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 दिसंबर।
जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर जारी है। इसी क्रम में संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं जिला प्रभारी अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा आशीष जोशी (आईएएस) जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बालसमुंद में आयोजित विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम में शामिल हुये और नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली लाभार्थियों से मिले एवं कार्यक्रम में शासकीय विभागों द्वारा लगायी गई जानकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरिक्षण किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन का ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया।
इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में दौरान संयुक्त सचिव जोशी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा पात्र लोगों को सामग्री भी भेंट की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्राम पेण्ड्री, भैंसा, बालसमुंद के पात्र हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। बालसमुंद में आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर पीएस एल्मा ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी, सरपंच, जनपद सदस्य व जनप्रतिनिधि, विभाग के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट