बेमेतरा

सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
24-Dec-2023 3:25 PM
सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 24 दिसंबर। ग्राम गाड़ामोर के पास बीती रात सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। मामले पर नवागढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नवागढ़ से मोटर सायकल से अपने गांव खपरी दुर्गा जा रहे युवक अर्जुन डहरिया व योगेश पात्रे ग्राम धरमपुरा मोड़ के पास बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटना होने से घायल हो गए। दोनो युवकों को लोगों की मदद से नवागढ़ के शासकीय अस्पताल लाया गया।

डॉक्टर ने अर्जुन डहरिया की मौत होने का पुष्टि की, वहीं घायल योगेश पात्रे को उपचार के लिए भर्ती किया गया। पुलिस ने प्रार्थी राजकुमार डहरिया पिता सुखरू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू किया है । पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद धारा 279 ,337 ,304 अ के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया।


अन्य पोस्ट