बेमेतरा
अवैध उत्खनन-परिवहन पर कार्रवाई, गाडिय़ां जब्त
23-Dec-2023 3:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 दिसंबर। कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देशानुसार जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के प्रकरणों में प्रभावी रोकथाम के लिए खान और खनिज के लिए प्रावधान किये गये है। नियमों के उपबंधों के अनुसार अन्यथा कोई व्यक्ति किसी खनिज का उत्खनन परिवहन या भण्डारण नहीं करेगा या न ही कराएगा। इसके तहत खनिज विभाग द्वारा जिले मे चल रहे अवैध उत्खनन , परिवहन, भण्डारण पर रोक तीन दिवस तक लगातार कार्रवाई की है। विभाग द्वारा आयरन के 1 प्रकरण, चूनापत्थर के 1 प्रकरण एवं रेत के 2 प्रकरण मिट्टी, ईट के 2 प्रकरणों में वाहनों को जब्त कर खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


