बेमेतरा

किसान नेता ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की रखी मांग
21-Dec-2023 8:06 PM
किसान नेता ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 दिसंबर। जिले में डीएपी की तस्करी को लेकर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि सोमवार को बेमेतरा शहर के नवागढ़ मार्ग पर एक मालावाहक से 600 बोरी डीएपी बरामद किया गया। इसकी जानकारी पुलिस व कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई। डिलीवरी से संबंधित पर्ची की जांच करने पर स्थानीय फ र्म में डीएपी की सप्लाई की जानी थी, जबकि संबंधित व्यक्ति भुवनेश्वर चंद्राकर के अनुसार वह कृषि से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करता है। ऐसी स्थिति में उसे झूठे केस में फंसाने के लिए इस तरह का कृत्य किया जा रहा है। उसने स्वयं पुलिस को डीएपी तस्करी की सूचना दी थी, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी अजय सिंह के अनुसार ट्रांसपोर्टर व सप्लायर की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उनसे स्थानीय स्तर पर खाद की आपूर्ति किस फर्म को की जा रही थी, इसकी पुष्ट जानकारी मिले। उल्लेखनीय है कि यह खाद से भरा हुआ मालवाहक मध्य प्रदेश से बेमेतरा की ओर आया हुआ था।

गुपचुप तरीके से खाद मंगाकर खपा रहे 

किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि डीएपी तस्करी की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग व पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ताकि जिले के सीधे साधे किसानों के साथ धोखा ना हो सके। डिमांड अधिक और आपूर्ति कम होने के कारण हर साल डीएपी की तस्करी की लगातार शिकायत मिलती रहती है। यहां गुपचुप तरीके से दीगर प्रदेश से डीएपी मंगा कर खपाई जा रही है।

लैब से रिपोर्टआने के बाद ही पुलिस करेगी कार्रवाई

600 बैग्स में पकड़े गए 7 लाख के संदिग्ध खाद के सैंपल को कृषि विभाग के माध्यम से जांच के लिए रायपुर स्थित लैब भेजा गया है। खाद की सप्लाई करने वाले ट्रांसपोर्टर को आमद किया गया पर अभी भी पुलिस इंतजार कर रही है। जानकारी हो कि पुलिस ने मध्यप्रदेश के डीएपी खाद से भरे वाहन को संदेह के आधार पर रोका। वाहन चालक द्वारा दी गई जानकारी पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने ट्रांसपोर्टर को सूचना दी थी पर मंगलवार शाम तक वह थाना नहीं पहुंचा।

रात तक जारी रही कार्रवाई

पुलिस की लिखित सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग ने वाहन से निर्धारित मात्रा में खाद का सैंपल लेकर सिलिंग व कागजी कार्रवाई देर रात तक की। मंगलवार को कृषि विभाग ने नमूना जांच के लिए परीक्षण प्रयोगशाला लाभांडी रायपुर भेजा है। प्रयोग शाला से करीब 8 से 10 दिन बाद जांच कर रिपोर्ट आने की संभावना जताई गई है। इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।

उपसंचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना ने कहा कि लैब जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।


अन्य पोस्ट