बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 दिसंबर। ग्राम सुरहोली एवं कुम्ही में गुरू घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास एक ऐसे संत थे, जिन्होंने मानवता को बचाने के लिए मानव-मानव एक समान का संदेश दिया। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समानता, भाईचारा, प्रेम और सद्भाव का भी संदेश दिया। गुरु घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया,बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया।
इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, लूकेश वर्मा, हीरादेवी वर्मा, रवि परगनिया, रोशन वर्मा, हेमत चंदेल, अजीत कुमार, ममता वर्मा, मनीष टंडन, ओमप्रकाश साहू, सोमेश वर्मा, अजय वर्मा, टिकेंद्र परगनिया, विकास वर्मा, तारण यादव, प्रदीप परगनिया, उबारन दास बघेल, फिरंता राम, रविशंकर साहू, धनराज साहू, विकास टंडन, प्रदीप टंडन, भूपेन्द्र कुर्रे, अमरदास कुर्रे, अनूपचंद गायकवाड़, भीखमचंद गायकवाड़, मानकचंद कुर्रे, शांतिलाल कुर्रे, मनोज राय, रूपेंद्र कुर्रे, तीरथ राम, शत्रुहनदास भारती, लालाराम डहरिया, फलकुमार पात्रे, कृष्णा दास भारती, ललित सतनामी, सुकुलदास टडन, मकसूदन, जगदीश भारती सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामवासी रहे उपस्थित थे।


