बेमेतरा

बिजली कपंनी ने मनरेगा सडक़ पर किया कब्जा, आवाजाही व निस्तारी में दिक्कत
20-Dec-2023 3:09 PM
बिजली कपंनी ने मनरेगा सडक़ पर किया कब्जा, आवाजाही व निस्तारी में दिक्कत

ग्रामीणों ने बताई अपनी परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 दिसंबर।
जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम टेमरी के बिजली सब स्टेशन की घेराबंदी के दौरान रास्ता बंद किए जाने से राहगीर परेशान है। किसान मंगलवार को अपनी बात रखने के लिए जिला कार्यालय पहुंचे। किसानो ने कलेक्टर को बंद सडक़ को खुलवाने आवेदन सौंपा है।

भिंडी की पैदावारी के लिए प्रसिद्ध ग्राम टेमरी के सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली कंपनी द्वारा गांव में किए गए निर्माण के दौरान मनरेगा के तहत बनाई गई सडक़ को अपनी जद में लेकर बंद कर घेराबंदी करने के कारण हो रही परेशानियों के निराकरण के लिए आवेदन सौंपा। 

ग्रामीणों ने बताया कि प्रभावित किसान उक्त शासकीय भूमि का इस्तेमाल अपने-अपने खेतों में आने-जाने व निस्तारी के लिए करते हैं, जिसे देखते हुए पंचायत में उक्त जमीन पर मनरेगा के तहत रास्ता बनवाया है। इस रास्ते को विद्युत विभाग ने निर्माण के लिए अपने अधिपत्य में लेकर बंद कर दिया है। रास्ता बंद होने के कारण किसान कास्तकारी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ निस्तारी की भी समस्या होने लगी है।

निस्तारी व आने-जाने के लिए के लिए मुहैया कराएं सडक़  

किसानों ने निस्तारी व आवाजाही के लिए जरूरी रास्ता दिलाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि निर्माण के पूर्व बिजली कंपनी के जिम्मेदारों से रास्ता छोडऩे कहा गया था। उस दौरान उन्होंने रास्ता छोडऩे के लिए हामी भरी थी पर अब मुकर रहे हैं। इसीलिए परेशान होकर सभी किसान जिला कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर रामप्रताप साहू, लक्ष्मण लाल, बाबूराम, दशरथ लाल, संतोष आदि

 


अन्य पोस्ट