बेमेतरा

अवैध शराब की बिक्री, आरोपी पकड़ाए
31-Jul-2023 3:53 PM
अवैध शराब की बिक्री, आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 जुलाई।
थान खम्हरिया में अवैध रूप से शराब रख कर बेचने के लिए लेकर जा रहे आरोपी भुवन साहू पिता रामजी 40 साल, ग्राम बनरांका व खेमसिंह साहू पिता मयाराम 23 साल ग्राम लोलेसरा को 70 पौव्वा शराब कीमत 5,720 रूपये एवं एक मोटर सायकल 60,000 जुमला समेत 65,720 रू को जब्त कर कार्रवाई किया गया। 

वहीं ग्राम कोंगियाकला में परपोड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने वाले आरोपी कामता साहू पिता चिंताराम साहू 43 साल निवासी कोंगियाकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा के कब्जे से 21 पौव्वा शराब व नगद रकम को जब्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

 


अन्य पोस्ट