बेमेतरा
बेमेतरा, 30 जुलाई। ग्राम मटिया में 58 साल के अधेड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेरला पुलिस द्वारा शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मटिया में रहने वाले नरेन्द्र कुमार साहू पिता पिता उमराव साहू 54 साल ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी अधेड़ के नहीं दिखने पर लोगों ने जब उसके घर जाकर देखा तब हुआ। परिजनों ने घटना की जानकारी बेरला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बेरला पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल बेरला रवाना किया जहां पर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया।
पुलिस को मृतक के पजिरनों व जानकारों ने बताया कि नरेन्द्र शराब पीने का आदी था और पीने के लिए लोगो से पैसा मांगा करता था। घटना दिनांक के पूर्व भी शराब के लिए पैसा मांगा था, नहीं मिलने पर व्यथित होकर कदम उठाने की आशंका परिजनों ने जताई है। मृतक की पत्नी बीस साल पहले तलाक ले चुकी है।


