बेमेतरा

3 मामले में 377 पौवा देशी मदिरा जब्त
30-Jul-2023 3:20 PM
3 मामले में 377 पौवा  देशी मदिरा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 30 जुलाई।
जिला आबकारी विभाग की कार्रवाई में तीन कोचियों से 377 पौवा देसी शराब जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मोहर्रम के कारण शनिवार को शुष्क दिवस घोषित था, इसलिए आबकारी विभाग की ओर से सूचना पर कार्रवाई की गई। आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख के अनुसार जिले के थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही थी। सूचना पर देवकर चौकी के देवकर में आरोपी सोनू निर्मलकर के मकान की तलाशी लेने पर 246 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन जब्त किया गया। 

देवकर चौकी के ग्राम खिसोरा में निवासी हरिकृष्ण पारधी के कब्जे से 56 पौव्वा एवं दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चरगवां निवासी चिन्ताराम निषाद के पास से 75 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । तीनों आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कच्ची शराब विक्रेताओं पर लगातार हो रही कार्रवाई 
बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सरदा निवासी हरिश्चंद्र कोशले, सविता कोशले, सुनीता बंजारे एवं अनुसुइया कोशले के पास से 11 लीटर गुड़ के बनी मदिरा एवं 110 किलोग्राम गुड़ पास जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) (क) (च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार देशमुख, आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के साथ आबकारी मुख्यआरक्षक दयालाल साहू, आबकारी आरक्षक संजय ठाकुर, संतोष अहिरवार, नरेंद्र ठाकुर, महेंद्र नाग एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट