बेमेतरा

ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, 2 की मौत, 2 गंभीर
15-Jul-2023 3:01 PM
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, 2 की मौत, 2 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जुलाई।
बेमेतरा-बेरला मार्ग पर खर्रा मोड़ के पास शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवती व मासूम की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। सभी घायल और मृतक बाइक पर सवार थे। 

बताया गया कि ग्राम भिंभौरी निवासी साहू परिवार बाइक से खर्रा होकर धौंराभाठा जा रहे थे। खर्रा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ तेजी से रहे ट्रक ने अचानक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक ट्रक के नीचे आ गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग वाहन से ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दुर्घटना में 4 साल के डिगेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसकी मां गायत्री साहू ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। हेमलाल और लोकनाथ साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। बेरला थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है। उसकी खोज की जा रही है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट