बेमेतरा

बेकाबू ट्रक की चपेट में छात्रा समेत बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम
14-Jul-2023 2:38 PM
बेकाबू ट्रक की चपेट में छात्रा समेत बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

समझाइश के बाद ग्रामीण हुए शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जुलाई। 
जिला मुख्यालय से महज 7 किमी दूर ग्राम हथमुड़ी में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा घायल हो गई। वहीं होटल में चाय पी रहा बुजुर्ग भी घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए संजीवनी एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने बेमेतरा-दुर्ग मार्ग को जाम कर दिया। करीब घंटे भर के प्रदर्शन में सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

चक्काजाम की सूचना मिलने पर देवरबीजा चौकी से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे जो ग्रामीणों को चक्काजाम खोलने की समझाइश दे रहे थे। काफी मान-मनौव्वल के बावजूद ग्रामीण ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े हुए थे । इसके बाद सिटी कोतवाली बेमेतरा से अतिरिक्त बल घटनास्थल भेजा गया। तहसीलदार पीएन बंजारे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीण चक्काजाम खोलने को तैयार हुए । तहसीलदार ने मौके से मोबाइल पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। जहां अधिकारियों ने 2 से 3 दिनों के भीतर ब्रेकर निर्माण का आश्वासन दिया।

स्कूल से घर लौट रही छात्राएं हुई हादसे का शिकार 

ग्रामीण संतोष वर्मा, जोगन महाराज ने बताया कि गांव से स्कूल से भुरकी निवासी छात्रा रेखा यादव अपनी सहपाठी के साथ साइकिल से गांव लौट रही थी। इस दौरान शाम करीब 5 बजे बेमेतरा से दुर्ग की ओर जा रहे ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल को ठोकर मारते हुए पास में स्थित पुल के बैरिकेड से जा टकराया। इस हादसे में दोनों छात्राएं टक्कर के बाद काफी दूर जा गिरी और एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरी छात्रा कोई चोट नहीं आई है। बैरिकेट्स का एंगल टूट कर होटल में चाय पी रहे बुजुर्ग जगदीश वर्मा (62) के हाथ से टकरा गया, जिससे बुजुर्ग हाथ पर चोट पहुंची है।

लंबे समय से ब्रेकर बनाने की मांग

घटना के बाद स्कूल के सामने ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों के अनुसार गांव में आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों को लगातार अवगत कराए जाने के बावजूद ब्रेकर बनाने बनाने की ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजतन गुरुवार को स्कूल से घर लौट रही दो छात्राएं हादसे का शिकार हो गई । वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण ने बताया कि लंबे समय से स्कूल के सामने ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही है क्योंकि इस मार्ग पर यातायात दबाव काफी अधिक रहता है और भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। भारी वाहन चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।

मेंटेनेंस कार्यों की जांच के लिए कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन 

ग्रामीण मोहन वर्मा ने बताया कि बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर सडक़ पर हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। तेज गति से आ रहे वाहन चालक सडक़ के गड्ढों से बचाव के लिए हादसों को अंजाम दे रहे हैं । किसान नेता योगेश तिवारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में सडक़ों के गड्ढे भरने व अन्य तरह की मरम्मत को लेकर हर साल करोड़ों रुपए के टेंडर निकाले जाते हैं। मेंटेनेंस वर्क की बारीकी से जांच करने पर बड़ी गड़बड़ी उजागर होगी। इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मरम्मत पर हुए व्यय की जांच की मांग की जाएगी। क्योंकि मेंटेनेंस पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद सडक़ों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं जिससे राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट