बेमेतरा

स्टेडियम के निर्माण से बच्चों में बढ़ेगा खेल के प्रति उत्साह-अविनाश
14-Jul-2023 2:38 PM
स्टेडियम के निर्माण से बच्चों में बढ़ेगा  खेल के प्रति उत्साह-अविनाश

बेमेतरा, १४ जुलाई।  कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के गृह विधानसभा क्षेत्र सुवरतला में मिनी स्टेडियम के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता अविनाश चौबे थे। उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम बनने से युवकों को मिलेगी खेल की सुविधाएं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संतोष वर्मा रहे उपस्थित रहे।

अपने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का हमेशा ध्यान रखने वाले क्षेत्रीय विधायक रविन्द्र चौबे ने स्वर्गीय श्रीमती गोदावरी वर्मा जो कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा के रूप में पहचान स्थापित की थी उनकी स्मृति में मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु पहल की है। इसी कड़ी में ग्राम सुवरतला मुंगलाटोला मैदान में स्वीकृत मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन अविनाश चौबे प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
खेल गांव के रूप में विकसित होगा -संतोष

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष वर्मा ने श्री चौबे का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास करते रहने वाले कृषि मंत्री चौबे अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का भी हमेशा ध्यान रखते है। उन्होंने आगे कहा है कि इस मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण होने से इस क्षेत्र के खिलाडिय़ों को अनेक खेल सुविधाएं मिलेंगी जिसके कारण आने वाले समय में यह गांव खेल ग्राम के नाम से भी विख्यात होगा। 

इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में परस सिन्हा, किलूष यदु, नरेंद्र वर्मा, ईश्वर वर्मा (सरपंच बीजा), अंजोर यदु (युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष) सुशील यदु, बलकरन वर्मा, युवराज साहू, जेठूराम साहू, जीवेष जंघेल, घनश्याम वर्मा के अलावा अनेक खिलाड़ीगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट