बेमेतरा

11 जुआरियों से 41 हजार नगद जब्त
13-Jul-2023 3:33 PM
11 जुआरियों से 41 हजार नगद जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई।
ग्राम छतरपुर में बिजली पोल की रोशनी में आम जगह पर जो आर्यों द्वारा रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर नवागढ़ पुलिस टीम ने मौके में पहुंचकर करवाई किया कार्रवाई के दौरान मौके पर 11 जुलाई पकड़े गए युवक पोकरण में 11 जुआरियों से एक 40110 व ताश पत्ती बरामद किया गया है। सभी के विरुद्ध धारा 32 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चंद्र देव वर्मा तुलाराम देशमुख राजीव शर्मा अमित यादव राहुल दुबे चंद्र जोशी महेंद्र वर्मा शामिल थे।

ये जुआरी पकड़ाये 

तुला राम निषाद कटाई, मंतराम नवरंगे कटाई, जगमोहन कुर्रे नवागढ़, लक्ष्मी नारायण घोष नवागढ़, संतोष बंजारे खपरी, बसंत कुमार डेहरिया मुरकुटा, मानदास देशलहरे कटाई , लाल दास टंडन खपरी, गुलाब दास नीलम छेरकापुर, कार्तिक चतुर्वेदी छेरकापुर व मोहित धृतलहरे महाराजी नवागांव शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट