बेमेतरा
एसडीएम ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण और बच्चों से की करियर पर चर्चा
13-Jul-2023 2:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 13 जुलाई। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एसडीएम सुरुचि सिंह द्वारा बहेरा नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नवोदय विद्यालय की मेस कमेटी मीटिंग भी आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मेस की साफ सफाई संतोषजनक पायी गई, गार्डन का रखरखाव और किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए। इंटरनेट सुविधा और खेल सुविधा के बारे में भी निर्देशित किया गया। इसके पश्चात एसडीएम ने 11वीं और 12वीं के बच्चों के साथ करियर पर विस्तार से चर्चा की। यूपीएससी एग्जाम, नीट, क्लैट और सीजीपीएससी के लिए कैसे पढ़ाई करनी है, सिलेबस में कौन से विषय हैं पर चर्चा की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


