बेमेतरा

बिठाकर शराब न पिलाने व न बेचने की दी नसीहत
12-Jul-2023 3:09 PM
बिठाकर शराब न पिलाने व  न बेचने की दी नसीहत

  टीआई ने ढाबा संचालकों को दी समझाइश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जुलाई।
ढाबों में अवैध शराब बिक्री एवं शराब पिलाने की शिकायत मिलने पर ढाबा संचालकों के ऊपर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी पुलिस द्वारा आयोजित बैठक में संचालकों को दी गई। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा द्वारा बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत के ढाबा संचालकों की बैठक थाना सिटी कोतवाली में लिया गया। इसमें उपस्थित सभी ढाबा संचालकों को अपने ढाबा में शराब न पिलाने व अवैध शराब बिक्री नही करने के संबंध में समझाईश दी गई। 

ढाबा संचालकों को कहा गया है कि यदि किसी भी ढाबा में अवैध शराब बिक्री एवं शराब पिलाने की शिकायत मिलती है तो ढाबा संचालको के उपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही ढाबा संचालकों को रात्रि में समय का निर्धारण कर ढाबा समय पर बंद करने, सभी ढाबा में कैमरा लगाए जाने, ढाबा में कार्य करने वालों की सूची उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, ढाबा संचालक हरजीत सिंह, इंदरचंद दत्ता, बाबी खनुजा, कमलेश राजपूत, रिंकू सलूजा, दिलेश्वर साहू, सुशील साहू, रोहित रजक, भावेश राजपूत, सन्नी व अन्य संचालक गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट