बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जुलाई। बाइक सवार युवक को चार पहिया वाहन चालक ने ठोकर मारी। हादसे में बाइक चला रहे ईश्वर यदु ग्राम तारालीम की मौत हो गई। पुलिस ने शव का बेरला अस्पताल में पीएम कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह मोटर सायकल से बेरला के निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी ईश्वर यदु अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुआ था।
युवक अपने मोटर सायकल से बेरला जा रहा था कि रविवार की सुबह बेरला मार्ग में बाड़ी के पास चार पहिया वाहन के चालक अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से ईश्वर को मोटर सायकल सहित ठोकर मार दिया।
ठोकर से युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के बाद युवक को अचेत हालात में एम्बुलेंस वाहन से उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बेरला पहुंचाया गया जहां पर मौजूद डक्टर ने जांच कर युवक को मृत होना बताया। इसके बाद शव का पंचनामा व अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पीएम के लिए मरचुरी रवाना किया। पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मृतक के परिजन उदय यदु की रिपोर्ट पर चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया है । जांच अधिकारी के एस नेताम ने बताया कि युवक को ठोकर मारने वाले चार पहिया वाहन को बरामद कर लिया गय है। शव का पीएम बेरला अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।


