बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई। चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान तहत डीएसपी राजेश कुमार झा एवं थाना बेरला से सउनि कंवल नेताम एवं स्टाफ ने ग्राम कुसमी में ग्रामीणों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्हें बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात सडक़ संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं तथा साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।
नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही भविष्य में पडऩे वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया।
समाधान हेल्पलाइन नंबर देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए सलाह दी गई। प्रहरी ग्रुप में ग्रामीणों को जोड़ा गया, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना बेरला ग्राम कुसमी के 4 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।


