बेमेतरा

बिजली लाइन सुधारकर आ रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी ठोकर, 1 मौत
09-Jul-2023 3:29 PM
बिजली लाइन सुधारकर आ रहे बाइक सवार को पिकअप  ने मारी ठोकर, 1 मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जुलाई। 
पुलिस चौकी देवकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब पांच बजे दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग के तिनपेडिया तालाब के पास मेन रोड में मोटर सायकल में शेलेन्द्र, मानदास, श्रवण तीनों बिजली लाइन खराब था जिसे बनाने गए थे। 

वहां से वापस मोटर सायकल में आ रहे थे कि राखी की ओर से वाहन पिकअप चालक वाहन को तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक चलकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इससे मोटर सायकल चालक शैलेन्द्र मानिकपुरी एवं बिजली मिस्त्री मानदास टंडन दोनों ग्राम चोगी खपरी को एवं श्रवण निषाद पिता सुखाऊ 24 साल निवासी घुघवाडीह को चोट लगी है। दुर्घटना में श्रवण निषाद का मृत्यु हो गया ह। 

प्राथी शेलेन्द्र पिता लीलादास मानिकपुरी (44) ग्राम चोगी खपरी की रिपोर्ट पर अप. धारा 279 ,337 ,304 ए भादवि कायम किया गया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट