बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जुलाई। एक माह पूर्व क्षतिग्रस्त हुए बेसिक स्कूल भवन का अभी तक संधारण नहीं किया गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा ठेका लेने वाले फर्म को अंतिम नोटिस जारी कर सुधार का निर्देश जारी किया गया है। 32 लाख की लागत से संधारण व सौदर्यीकरण किया गया। जानकारी हो कि जिला मुख्यालय के सबसे पुराने बेसिक स्कूल में लगाया गया टीन शेड बीते 5 जून को अंधड़ में उखड़ चुका है।
इसकी वजह से स्कूल का एक हिस्सा अनुपयोग हो चुका है और नया सत्र प्रारंभ होने के बाद बाद अभी तक क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरूस्त नही कराया गया है।हालत ये हैं कि बारिश होने के दौरान बचे हुए हिस्से के गिरने का डर बना रहता है इस वजह से पालक बच्चों को स्कूल बेचने से कतराने लगे है। क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरूस्त कराने के लिए लगातार मांग करते आ रहे पार्षद नीलू राजपूत ने कहा 5 जून को टीन शेड का उखडऩा निर्माण के दौरान बरती गयी खामियो का नतीजा है। आज करीब एक माह 2 दिन पुराना होने के बाद भी सुधार के लिए केवल कागजी प्रयास किया जा रहा है। अभी तक इस स्थिति को लेकर प्रशासनिक तौर पर कदम नहीं उठाया गया है। वे लगातार इस दिशा में कार्यावाही का मांग कर रहे हैं।
ठेकेदार व इंजीनियर को नोटिस जारी किया गया है - सीएमओ
नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि स्कूल को अभी तक पालिका को हैंडओवर नहीं किया गया है । करीब 32 लाख लागत की स्वीकृति जारी किया गया था जिसके बाद अभी भी लगभग 5 लाख का भुगतान ठेकेदार को नहीं किया गया है। वही घटना के बाद से जिम्मेदार इंजीनियर व ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बहरहाल स्कूल परिसर की क्षतिग्रस्त स्थिति को देखते हुए पलकों ने चिंता जाहिर किया है।


