बेमेतरा

शिविर लगाकर लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम बताए
08-Jul-2023 2:47 PM
शिविर लगाकर लोगों को नशा से  होने वाले दुष्परिणाम बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जुलाई।
सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाबामोहतरा में जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने ग्रामवासियों को कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अंजान लिंक अथवा बारकोड को स्कैन न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने एवं अन्य साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए सलाह दी गई। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें। समाधान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।

नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पडऩे वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाए और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। साथ ही आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील मतदान केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा द्वारा ग्रामवासियों को यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सडक़ संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है। इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। साइबर अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ सउनि संतोष धुर्वे, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर राजपूत एवं  ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट