बेमेतरा

हड़ताल पर रहे अधिकारी-कर्मचारी, दफ्तरों में पसरा सन्नाटा
08-Jul-2023 2:44 PM
हड़ताल पर रहे अधिकारी-कर्मचारी, दफ्तरों में पसरा सन्नाटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जुलाई।
जिला मुख्यालय के दफ्तरों में शुक्रवार को अधिकारी-कर्मचारियों के हडताल का व्यापक असर देखा गया। हड़ताल का समर्थन करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों ने अपने कार्यालय में कदम नहीं रखा। कार्यालयों में सन्नाटा पसरा नजर आया। वहीं संविदा कर्मचारियों के समर्थन में सामने आकर अन्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कलक्टोरेट के सामने जमकर प्रदर्शन कर नारे लगाकर संविदा प्रथा का विरोध किया है।

दफ्तरों में आवश्यक काम से लोग आते रहे लेकिन हड़ताल की वजह से काम नहीं हुआ इससे परेशान होते रहे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी सयुंक्त मोर्चा के आह्वान पर जिला मुख्यालय के सीएचएमओ कार्यालय, डीईओ कार्यालय, जिले के सभी अस्पताल, जिला मुख्यालय के एमसीएच अस्पताल, टीबी जांच, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत लगभग सभी दफ्तरों में कामकाज बंद रहा। दफ्तरों के बाद अंशकालीन कर्मचारियों व प्लेसमेंट कर्मचारी समय काटते नजर आये।

3  से नहीं आ रहे हैं मरीज 
जिला अस्पताल परिसर में प्रसूति व जच्चा-बच्चा के एमसीएच अस्पताल में बिते चार दिनों से मरीजों का आना लगभग बंद है। आज भी यही स्थिति नजर आई है। बताया गया कि बोर्ड चस्पा कर केवल आपात मरीजों का उपचार होने की सूचना तक परिसर में जारी किया गया है। शुक्रवार को एमसीएच अस्पताल में आपोडी सेवा के तहत दिये जाने वाला मातृत्व स्वास्थ्य, सोनोग्राफी, पैथोलाजी, जांच व परामर्श, किशोरी स्वास्थ्य परामर्श, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग, टीकाकरण व सलाह केन्द्र, परिवार नियोजन व सलाह केन्द्र व अन्य कक्ष बिते 3 जुलाई से बंद है। कार्यरतों ने बताया कि आम तौर पर यहां पर 100 से अधिक मरीज पहुंचते हैं पर हड़ताल के कारण चार दिनों से कोई पूछने नहीं आ रहा है। यहां पर कार्यरत संविदा, नियमित, जीवनदीप समिति व अन्य स्टाफ पूरी तरह हड़ताल के समर्थन में है। कर्मचारियों ने धरना स्थल से रैली निकाल तीन किलोमीटर पैदल चलकर सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम को ज्ञापन सौंपा।

दिखा सभी कार्यालयों में असर- अश्वनी 
प्रांतव्यापी काम बंद हड़ताल को सफल बताते हुए संयोजक अश्वनी बनर्जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ, छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवं समस्त कर्मचारी संगठनों का संयुक्त फोरम एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी राज्य स्तर पर 145 संगठनों व जिला स्तर पर 72 संगठनों के पदाधिकारी व समस्त कर्मचारी ने समर्थन दिया है जिसके कारण कार्यालयो में कामकाज ठप रहा है।

लंच करने पहुंचे थे कर्मचारी
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी आज भारी संख्या में हड़ताल पर बैठे थे। दोपहर में लंच के समय आफिस लंच करने पहुंचे थे जिसके बाद फिर अपने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किये।

शिवसेना ने दिया समर्थन 
धरना स्थल से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी को शिवसेना जिला प्रमुख दाउराम चौहान ने अपने दल की ओर से समर्थन दिया।

प्रदर्शन में हुए शामिल  
प्रदर्शन में रोमन जायसवाल, नानक साहू, प्रशेन दीक्षित सचिव छत्तीसगढ़, विजय टंडन, जीएल खुटियारे, धर्मेन्द्र शर्मा, बलदाऊ पटेल, निर्जल डिंडोरे, केके तिवारी, विजय डेहरे, राजेश ठाकुर, ठाकुर दास जागड़े, हंसराज साहू, श्रीराम कुमार डंडसेना, केएस परते अमीन पटवारी संघ, कृष्णा प्रसाद तिवारी, अशोक धुर्वे, बसंत कौशिक, केएल दुबे, विजय डोरे, नलेश्वर साहू, बबलू चंदेरिया, बोधीराम निषाद, पीएल यदु, लखन सिंह वर्मा, जनक साहू, पुरूषोत्तम प्रसाद मिश्रा, चेतन बंजारे प्रांतीय सचिव लिपिक वर्ग, भूपेन्द्र पांडे, विकास चौबे, ईश्वरी घृतलहरे, रजनी रेड्डी, श्रीमती भदरावले, सुषमा ठाकुर, पुनऊ राम पातरे, केके साहू, सुभाष पाटिल, लाला सिंग ठाकुर, सुधीर हरी श्रीवास्तव, विवेक कोशले, संजय यादव, उमासंकर वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट