बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जुलाई। जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय के सामने 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। संविदा कर्मचारियों द्वारा एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर सभी रैली निकालकर कल कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपने एक सूत्रीय माँग नियमितीकरण को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय के पास भारी संख्या में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के राज्यकीय गीत अरपा पैरी के धार के धुन के साथ अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना का शुभारंभ किया एवं पदाधिकारियों का स्वागत भाषण हुआ।
तत्पश्चात विभिन्न प्रहसन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का मुखौटा लगाकर उनके वर्ष 2018 में संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किए गए उद्बोधन एवं धरना स्थल में समर्थन वक्तव्य का प्रहसन के माध्यम से नाटक किया गया। 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय में रैली निकालकर संविदा नियमितीकरण का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे। संविदा कर्मचारियों का हड़ताल लगातार जारी है जिसके कारण शासन के विभिन्न विभागों में काम ठप हैं। विभाग प्रमुख को शासकीय कार्यालय चलाने में हाथ पांव फूल रहे हैं। संविदा कर्मचारियों को आज कैबिनेट की बैठक में उनके पक्ष में निर्णय होने की अपेक्षा थी। लेकिन कैबिनेट बैठक में संविदा कर्मचारियों के संबंध में कोई भी निर्णय नहीं होने पर बहुत निराश हुए और कर्मचारियों द्वारा बोला गया की अनिश्चितकालीन हड़ताल को और उग्र करेंगे। आगामी दिनों में 33 जिला से राजधानी तूता रायपुर में सभी जिला के संविदा कर्मचारियों द्वारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा।


