बेमेतरा

48 बसों का परीक्षण एवं कागजात दुरुस्त करने एक सप्ताह का दिया समय
07-Jul-2023 3:52 PM
48 बसों का परीक्षण एवं कागजात दुरुस्त करने एक सप्ताह का दिया समय

बेमेतरा, 7 जुलाई।  जिले में नवीन शिक्षण सत्र 2023-24, 26 जून से प्रारंभ हो गया है जिसके मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देशानुसार स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन हेतु परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों का निर्धारित मापदण्ड के अनुसार गत दिवस शास. पी.जी. कॉलेज ग्राउण्ड बेमेतरा में स्कूल बस चेकिंग एवं चालक-परिचालक का स्वास्थ्य ,नेत्र परीक्षण हेतु बुलाया गया था। 

जिला बेमेतरा में कुल 38 ऐसे स्कूल है जहाँ स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है, कुल 38 स्कूलों में संचालित हो रहे 123 बसों में 15 स्कूलों के केवल 75 बसें निरीक्षण हेतु लाये गये थे, शेष स्कूलों द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों को गंभीरता से नही लिया गया। जिन स्कूलों द्वारा 25 जून 2023 को स्कूल बस प्रस्तुत नहीं किया गया है।

उनके स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जाएगा और इस दौरान खामिया पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन स्कूलों द्वारा स्कूल बस प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन सभी स्कूल बसों को 07 दिवस का अवसर प्रदान कर वाहन और कागजात दुरुस्त कर परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट