बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जुलाई। विधायक आशीष छाबड़ा ने धमधा की जनपद पंचायत में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने जनपद पंचायत धमधा के अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 13 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस दौरान अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 13 ग्राम पंचायतो में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में विधायक को जानकारी दी।
इस मौके पर अधिकारियों ने विधायक को जानकारी दी कि विधायक निधि से अब तक 27 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 61 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 4 कार्य के लिए 20 लाख 40 हजार रुपए के कार्य किए जा रहे हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से 3 कार्य के लिए 10 लाख रुपए साथ ही जिला खनिज न्यास संस्थान निधि से 50 कार्यों के लिए 190.20 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुए एवं मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूल भवनों में मरम्मत कार्य, जीर्णोधार कार्य, अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य के लिए 38 कार्यों के लिए 77.33 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस अवसर पर एसडीएम विनय सोनी, सीईओ जनपद प्रकाश मेश्राम, सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, सूर्यप्रकाश शर्मा विधायक प्रतिनिधि, धनराज बंजारे सभापति आदि उपस्थित थे।


